Advertisement

पार्टी में शराब पिलाकर 26 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार, मना करने पर दी जान से मारने की धमकी

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पीजी (PG) में रहने वाली एक 26 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सेक्टर-40 थाने में […]

Advertisement
पार्टी में शराब पिलाकर 26 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार, मना करने पर दी जान से मारने की धमकी
  • May 10, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पीजी (PG) में रहने वाली एक 26 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सेक्टर-40 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है व तफ्दीश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-40 थाना क्षेत्र के एक पीजी (PG) में रहने वाली 26 साल की लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह एक निजी कंपनी में काम करती है। बीते महीने 16 अप्रैल को पीजी (PG) मालिक के साथी की बर्थ-डे पार्टी का प्लान पीजी (PG) में किया गया था। लड़की का आरोप है कि पार्टी में शराब पिलाने के बाद पीजी (PG) मालिक के दोस्त ने लकड़ी के साथ गलत काम किया और विरोध करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी.

इस घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी व सहमी हुई रहने लगी थी और इसी वजह से पुलिस को शिकायत नहीं दी थी, लेकिन अब घटना के 20 दिन बाद इस मामले में लड़की की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने बताया कि पीजी मालिक और उसका दोस्त दोनों फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement