देश-प्रदेश

26/11 हमले की 9वीं बरसी पर शहीदों को नमन, ITV नेटवर्क कहेगा ‘मुंबई तुझे सलाम’

मुंबईः 26/11 मुंबई में हुए आतंकी हमले की 9वीं बरसी पर ITV नेटवर्क की ओर से शहीदों की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को ‘मुंबई तुझे सलाम’ नाम दिया गया है. अब से कुछ ही देर में यह कार्यक्रम मुंबई के बॉम्बे जिमखाना मैदान में शुरू होगा. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राज्यपाल विद्यासागर राव और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के अलावा 110 देशों के राजनायिक भी शिरकत करेंगे. रविवार शाम शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 26/11 मुंबई हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

26 नवंबर, 2008 का वो मनहूस दिन मुंबई के इतिहास में लहू से लिखी हुई तारीख के रूप में दर्ज है. मुंबई में हुए आतंकी हमले को भुलाना हरगिज आसान नहीं है. तब तक तो शायद बिल्कुल भी नहीं जब तक इस हमले का मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान की खुली हवा में सांस ले रहा है. एक ओर आतंकियों की गोलियों का निशाना हुए बेगुनाह लोगों के मारे जाने का दुख है तो बदले की आग में जल रहे देशवासियों में इस बात का भी गुस्सा है कि आज तक मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पकड़ा नहीं गया है. उसकी नजरबंदी पर से लगी रोक के बाद तो हाफिज सईद पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है.

26/11 आतंकी हमले को याद करते ही लोग सिहर उठते हैं, खासकर वो चश्मदीद जिन्होंने उस दिन को बेहद करीब से महसूस किया था, जिनके अपने उस हमले में मारे गए थे. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान से आए कुछ आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए मुंबई के कई प्रसिद्ध और सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को चुना था. हर एक ग्रुप में दो आतंकी शहर के अलग-अलग हिस्सों में बंट गए थे. फांसी पर लटकाया जा चुका आतंकी अजमल कसाब और उसके साथी आतंकी इस्माइल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर मासूम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं. आतंकियों के हमले में सबसे ज्यादा इसी जगह पर जान-माल का नुकसान पहुंचाया था. यहां हुए हमले में करीब 60 लोगों की जान गई थी.

आतंकियों ने CSMT के अलावा मुंबई के कामा अस्पताल, लियोपॉड कैफे, नरीमन हाउस, ताजमहल होटल और ओबेरॉय होटल जैसी जगहों को अपना निशाना बनाया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने बीते गुरुवार को हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर दिया. मुंबई हमले के मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘हमने आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत सौंपें हैं, मगर वह हमें मूर्ख बना रहा है.’ मुंबई हमले की बरसी से चार दिन पहले हाफिज सईद को रिहा करना पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. बहरहाल भारत के साथ-साथ अमेरिका ने भी सईद की रिहाई पर ऐतराज जताया है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर सईद को किसी अन्य मामले में हिरासत में लेने पर विचार कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को डर है कि सईद की रिहाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस पर प्रतिबंध न लगा दिए जाए.

 

26/11 मुंबई हमला: दहशत के वो 60 घंटे जो आज भी रूह कंपा देते हैं

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो

सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…

5 minutes ago

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…

19 minutes ago

चीन स्पेस में बनाएगा बांध, अंतरिक्ष में थ्री गोर्जेस डैम जैसे विशाल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की तैयारी

चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…

20 minutes ago

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…

42 minutes ago

JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…

52 minutes ago

पाकिस्तान के भिखारी होने का एक और सबूत, 7 देशों ने 258 पाकिस्तानियों को निकाला

पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…

59 minutes ago