नई दिल्ली। आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने लद्दाख के कारगिल जाएंगे। इस मौके पर वे द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। नायकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम पीएम मोदी 1999 की जंग के वीरों को श्रद्धांजलि देने […]
नई दिल्ली। आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने लद्दाख के कारगिल जाएंगे। इस मौके पर वे द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
पीएम मोदी 1999 की जंग के वीरों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि द्रास में 24 से 26 जुलाई तक कारगिल वॉर की रजत जयंती के मौके पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री 2022 में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे थे।
भारत के नायकों ने 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को हराकर कारगिल युद्ध को जीता था। तभी से इस दिन को हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। 84 दिनों तक हुए इस लड़ाई में इंडियन आर्मी के 527 जवान शहीद और 1,363 सैनिक घायल हुए थे। वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान के 400 से अधिक सैनिक मारे गए थे।
तीसरे कार्यकाल में भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करेगी मोदी सरकार? जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग