Advertisement

IIT मद्रास ने अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल से हटाया बैन

चेन्नई. आईआईटी मद्रास ने रविवार को छात्रों के एक संघ 'अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल' से बैन हटा लिया है. इस ग्रुप की मान्यता खत्म किए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की नीतियों की आलोचना करने की वजह से इस समूह की मान्यता रद्द कर दी गई थी. वहीं  आईआईटी मद्रास का कहना था कि यह समूह बिना पूर्व अनुमति के आईआईटी का नाम इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
  • June 8, 2015 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

चेन्नई. आईआईटी मद्रास ने रविवार को छात्रों के एक संघ ‘अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल’ से बैन हटा लिया है. इस ग्रुप की मान्यता खत्म किए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की नीतियों की आलोचना करने की वजह से इस समूह की मान्यता रद्द कर दी गई थी. वहीं  आईआईटी मद्रास का कहना था कि यह समूह बिना पूर्व अनुमति के आईआईटी का नाम इस्तेमाल कर रहा है.

रविवार को छात्रों के डीन और अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल (एपीएससी) के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद एपीएससी की मान्यता बहाल कर दी गई और प्रोफेसर मिलिंद ब्रह्मे को सलाहकार नियुक्त किया गया. इसके साथ ही चल रहा विवाद समाप्त हो गया. 

Tags

Advertisement