Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP को एक और झटका, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दिया इस्तीफा

BJP को एक और झटका, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दिया इस्तीफा

आगामी पंजाब चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और करारा झटका लगा है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
  • October 8, 2016 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आगामी पंजाब चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और करारा झटका लगा है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकें हैं. कौर ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला को दिया, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद से ऐसा लगा था कि नवजोत सिंह कौर भविष्य में जल्द ही बीजेपी छोड़ देंगी और आखिरकार उन्होनें बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि सिद्धू पहले से ही कहतीं आईं है कि अगर पंजाब चुनाव में बीजेपी अगर अकाली दल से गठबंधन नहीं तोड़ती है तो वह निश्चित रूप से बीजेपी के साथ नहीं रह सकतीं.
 
बता दें कि हाल ही में सिद्धू ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब’ के गठन का एलान किया है. सिद्दू का कहना है कि वो ऐसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे जो उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. 

Tags

Advertisement