श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है और बार-बार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. शनिवार की सुबह 5 बजे पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोली बारी शुरु हो गई. ये गोलीबारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिेले के मेंढर सेक्टर में हुई. गोलीबारी में भारतीय सेना के गांवों में मौजूद ठिकानों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के द्वारा इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान बार-बार भारत को उकसाने के लिए सीमा पार से गोली बारी कर रहा है और भारतीय सेना को निशाना बना रहा है. शनिवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलीबारी शुरु हो गई. गोलीबारी में गांवों में मौजूद सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए जबरदस्त फायरिंग की.