Advertisement

नीलाम हुआ देश का सबसे पहला डायमंड ब्लॉक

भोपाल. अब तक भारत में स्पेक्ट्रम और कोल ब्लॉक की नीलामी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। पर अब भारत में पहली बार डायमंड ब्लॉक की नीलामी हुई है. ये डायमंड ब्लॉक मध्य प्रदेश पन्ना जिले में स्थित है.    इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   इस कोल ब्लॉक में 106 करोड़ रूपए […]

Advertisement
  • October 8, 2016 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. अब तक भारत में स्पेक्ट्रम और कोल ब्लॉक की नीलामी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। पर अब भारत में पहली बार डायमंड ब्लॉक की नीलामी हुई है. ये डायमंड ब्लॉक मध्य प्रदेश पन्ना जिले में स्थित है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस कोल ब्लॉक में 106 करोड़ रूपए के मूल्य के हीरा खनिज होने का अनुमान हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के हातापुर डायमंड ब्लॉक की नीलामी के लिए बहुत सी कंपनियों ने बोली लगायी थी. अंत में ये ब्लॉक उच्चतम बोली लगाने वाले बंसल कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में गया. हातापुर कोल ब्लॉक 133.50 हेक्टेयर  क्षेत्र में फैला है.
 
देश के खनिज संसाधन सचिव मनोहर दुबे ने कहा कि  देश के सबसे पहले डायमंड ब्लॉक की नीलामी पूरी तरह तरह से पारदर्शी तरीके से की गयी. इस नीलामी में रुंगटा माइंस लिमिटेड, त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पांजलि ट्रेडविन प्राइवेट लिमिटेड और बंसल कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया था. बोली में सरकार को मूल मूल्य से 22.31 प्रतिशत से अधिक की राशि प्राप्त होगी.

Tags

Advertisement