नई दिल्ली. अगले पांच दिन लगातार बैंक हॉलिडे होने की वजह से कैश की किल्लत होना तय है लेकिन इस से बचा जा सकता है. दरअसल कल यानी महीने के दूसरे शनिवार बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद इसके बाद रविवार की भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 10 अक्टूबर को दुर्गा नवमी के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा और 11 अक्टूबर को दशहरा की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 12 अक्टूबर को मुहर्रम के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
ऐसे में एक आध चीजों को ध्यान रख आप कैश की किल्लत से बच सकते हैं. सबसे पहले ठीक-ठाक कैश अमाउंट आज या कल तक एटीएम से निकाल लें क्योंकि दो दिन बाद आपको एटीएम भी खाली मिलने लगेंगे. इसके बाद जो दूसरा विकल्प नेट बैंकिंग का है. अगर आप नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड भुला बैठे हैं तो उन्हें फिर से जेनरेट कर लें.
इसके अलावा आखरी विल्कप आपके पास चेक के इस्तेमाल का रहेगा. तो अपनी चेक बुक भी तैयार ही रखें. आने वाली छुट्टियों को देखते हुए अगर आप तैयार रहते हैं तो आपको कैश की किल्लत नही होगी. हालांकि बैंकों ने भी विश्वास दिलाया है कि वह एटीएम कैश की कमी नहीं होने देंगे.