नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों ने हामी भर दी है. विदेश मंत्रालय के सचिव अमर सिन्हा ने कहा है कि सभी ब्रिक्स देशों के नेताओं ने गोवा आने की पुष्टी कर दी है.
अमर सिन्हा ने कहा, ‘हमें ब्रिक्स देशों के नेताओं ने कन्फर्म कर दिया है कि वे सभी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने इस सम्मेलन के एजेंडा पर बात करते हुए कहा कि इसमें जलवायु परिवर्तन, विकास के लिए फाइनेंसिंग, ब्रिक्स देशों की जनता के बीच अच्छे संबंधों से लेकर आतंकवाद पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हर साल होता है. पहला शिखर सम्मेलन रूस में हुआ था. गोवा के पणजी में होने वाला सम्मेलन आठवां सम्मेलन होगा. 15-16 अक्टूबर को यह सम्मेलन होगा. इस समूह में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य हैं. इन्हीं देशों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस ग्रुप का नाम पड़ा.