जैसलमेर. गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसिय दौरे पर राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे हैं. जैसलमेर हवाई अड्डे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गृहमंत्री का स्वागत किया. राजनाथ सिंह 7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान में रहेंगे. इस दौरान गृहमंत्री पाकिस्तान से सटे चार भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. साथ ही राजनाथ सिंह राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने प्रेस कॉंफ्रेस करके कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ‘दलाली’ वाले बयान पर जमकर लताड़ लगाई. इस दौरान शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नहीं बख्शा और उन पर भी जमकर हमले किए.
इंडिया न्यूज़ के सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.