Advertisement

गठबंधन से पहले नीतीश ने खुद को प्रोजेक्ट किया सीएम

पटना/नई दिल्ली. बिहार में गठबंधन का मुद्दा सुलझने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव उनके नाम पर लड़ा जाएगा. उनका चुनाव अभियान भी शुरू हो गया है. पटना के बहुचर्चित इनकम टैक्‍स चौराहे पर सीएम नीतीश की होर्डिंग नजर आई. इसमें एक स्‍लोगन भी लिखा हुआ है- आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार.

Advertisement
  • June 7, 2015 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना/नई दिल्ली. बिहार में गठबंधन का मुद्दा सुलझने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव उनके नाम पर लड़ा जाएगा. उनका चुनाव अभियान भी शुरू हो गया है. पटना के बहुचर्चित इनकम टैक्‍स चौराहे पर सीएम नीतीश की होर्डिंग नजर आई. इसमें एक स्‍लोगन भी लिखा हुआ है- आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार.

इस पोस्टर से साफ हो गया है कि जेडीयू और नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के दबाव में नहीं झुकेंगे. गौरतलब है कि राजद और जदयू के बीच सहमति में पेंच यह है कि राजद सीएम पद के लिए नीतीश के नाम पर सहमत नहीं है. वहीं, जेडीयू नीतीश को छोड़कर दूसरे किसी नाम को लेकर तैयार नहीं है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के अंदर ही सीएम पद के कई उम्‍मीदवार हैं, फिर वे नीतीश के नाम क्यों चुनाव लड़ें.

Tags

Advertisement