Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DCW नियुक्ति मामले में मनीष सिसोदिया को समन, 14 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

DCW नियुक्ति मामले में मनीष सिसोदिया को समन, 14 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) समन भेजा है. ACB ने दिल्ली महिला आयोग में 'नियुक्ति में कथित गड़बड़' के मामले में सिसोदिया को तलब किया है.

Advertisement
  • October 7, 2016 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) समन भेजा है. ACB ने दिल्ली महिला आयोग में ‘नियुक्ति में कथित गड़बड़’ के मामले में सिसोदिया को तलब किया है.  सिसोदिया को 14 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ACB ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ 21 सितम्बर को एफआईआर दर्ज की थी. स्वाति मालिवाल के खिलाफ आयोग की भर्तियों में अनियमितता का आरोप है. मालीवाल पर भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने की धाराएं लगाई गई थीं. उनपर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13, भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 
कुल 91 नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई
DCW की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर ACB मामले में जांच कर रही है. इसी मामले में स्वाति मालीवाल से पूछताछ भी की गई है. ACB तीन-चार महीनों से इस मामले की जांच में जुटी है. जांच में पुलिस को नियुक्तियों में गड़बड़ी के सबूत मिले हैं. कुल 91 नियुक्तियां उचित प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं पाई गई. हालांकि बरखा सिंह ने 85 लोगों को नाम दिया था और दावा किया था कि उन्हें अनिवार्य योग्यता के बिना डीसीडब्लू में नौकरी दी गई है.

Tags

Advertisement