Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता की सेहत में सुधार, लेकिन छोड़ नहीं सकती हैं अभी अस्पताल

जयललिता की सेहत में सुधार, लेकिन छोड़ नहीं सकती हैं अभी अस्पताल

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा.

Advertisement
  • October 6, 2016 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि जयललिता की सेहत में सुधार तो हो रहा है लेकिन अभी वह अस्पताल नहीं छोड़ सकती हैं, उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहने की जरूरत है.
बता दें कि जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने कहा की वह इस समय वेंटीलेटर पर है और बहुत तेजी से ठीक हो रही है.
 
पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें कुछ समय लगेगा. जिसके बाद से ही अम्मा के चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं और अस्पताल के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे हैं.
 
कोर्ट ने खारिज की याचिका
मद्रास हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज़ कर दिया है जिसमे तमिलनाडु सरकार से मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. हाइ कोर्ट ने याचिका के उस पहलू को भी खरिज कर दिया गया है जिसमे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने की मांग की गयी थी.

Tags

Advertisement