नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा आज खत्म हो गई है. वह आज ही दिल्ली लौटे हैं. रैली के समापन के लिए राहुल भैरों मंदिर गए थे, लेकिन वहां पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता अशोक तंवर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें तंवर घायल हो गए.
घायल अशोक तंवर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. राहुल गांधी तंवर और झ़ड़प में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल गए थे.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तंवर से मिलने के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद और कांग्रेस नेता कमलनाथ भी तंवर से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं.