Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी और नेपाली चुनाव आयुक्त इला का वैवाहिक गठबंधन !

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी और नेपाली चुनाव आयुक्त इला का वैवाहिक गठबंधन !

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और नेपाल की मौजूदा चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी रचाने जा रहे हैं. दोनों एक साल पहले मेक्सिको में मिले थे.

Advertisement
  • October 6, 2016 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और नेपाल की मौजूदा चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी रचाने जा रहे हैं. दोनों एक साल पहले मेक्सिको में मिले थे.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

69 साल के कुरैशी का अपनी पहली पत्नी हुमा कुरैशी से तलाक हो चुका है जो पत्रकार हैं. वहीं पुलिस अधिकारी रहे इला के पति करीब 15 साल पहले नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे. खुद भी पत्रकार रह चुकीं इला शर्मा ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से कानून और बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से संस्कृत की पढ़ाई की है.

इला को 2013 में नेपाल का चुनाव आयुक्त बनाया गया था और वो 2019 तक इस पद पर बनी रहेंगी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दोनों एक साल पहले राजनीति में पैसे के इस्तेमाल पर मेक्सिको में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पहली बार मिले थे और एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

कुरैशी खुद तो इस शादी के बारे में कुछ बात नहीं कर रहे हैं लेकिन मीडिया में उनके परिजनों के हवाले से इस रिश्तेदारी पर मुहर लगाई गई है और बताया गया है कि ये शादी बहुत जल्द होगी.

Tags

Advertisement