Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मैं आदमी तो सीधा हूं लेकिन देश की रक्षा के लिए टेढ़ा भी हो सकता हूं : मनोहर पर्रिकर

मैं आदमी तो सीधा हूं लेकिन देश की रक्षा के लिए टेढ़ा भी हो सकता हूं : मनोहर पर्रिकर

भारतीय सेना द्वारा सीमा पार कर पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वैसे तो वो आदमी सीधे हैं, लेकिन जहां तक देश की सुरक्षा का मामला है, वो टेढ़ा भी सोच सकता हैं.

Advertisement
  • October 6, 2016 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा. भारतीय सेना द्वारा सीमा पार कर पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वैसे तो वो आदमी सीधे हैं, लेकिन जहां तक देश की सुरक्षा का मामला है, वो टेढ़ा भी सोच सकता हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रक्षामंत्री पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक एकदम सही हमला था. इसके अलावा उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि बडे़- बड़े देशों को भी सर्जिकल स्ट्राइक मे इतनी बड़ी कामयाबी हासिल होती है, जितनी हमें हुई है. इतनी ही नहीं रक्षामंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि सरकार को भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है.
 
वहीं दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. शरद पवार ने कहा है जब वो रक्षा मंत्री थे उस दौरान चार बार सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सरकार स्ट्राइक का ढिंढ़ौरा पीट रही है.

Tags

Advertisement