हैदराबाद. हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र रोहित वेमुला के आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का कहना है कि रोहित की मां ने खुद को गलत तरीके से दलित साबित कर सुविधाओं का फायदा उठाया है. इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर इतना नहीं आयोग का कहना है कि […]
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिटायर जज जस्टिस एके रुपनवाल ने 41 पन्नों की रिपोर्ट में कहा है कि कि वेमुला को जिन कारणों से हॉस्टल से निकाला गया था वह पूरी तरह सही था.
इस दौरान आयोग ने ज्वाइंट एक्शन समिति से भी पूछताछ की थी जिसे रोहित की मौत के बाद गठित किया गया था.
जिसके बाद पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ दलितों के साथ भेदभाव करने के आरोप में प्रदर्शन हुए थे. इन विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी और बीजेपी को भी निशाने पर लिया गया था.
इस पूरे मामले पर संसद में भी बहस हुई थी. रोहित की मौत के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से पूरे मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग गठन किया गया था.