Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवाज के भाषण के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान अब भी आतंकियों के साथ

नवाज के भाषण के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान अब भी आतंकियों के साथ

पाकिस्तान की संसद में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण के बाद भारत में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों के साथ है. मंत्रालय ने कहा है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों का साथ दे रहा है.

Advertisement
  • October 5, 2016 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान की संसद में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण के बाद भारत में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों के साथ है. मंत्रालय ने कहा है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों का साथ दे रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश मंत्रालय ने यह बात नवाज शरीफ के भाषण के आधार पर कही है. नवाज ने पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए संयुक्त सत्र में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को हीरो बताया था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने यह बात कही है.
 
बता दें कि नवाज शरीफ ने संसद में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को हीरो बताया. नवाज ने कहा कि कश्मीरियों के दिल में आजादी की तड़प है. वो भारत से अलग होना चाहते हैं. इस बात का सबूत वो हर रोज देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सियासी कश्मीरी कैदियों को रिहा किए जाएं. विश्व शक्तियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र का रेजॉल्यूशन लागू हो सके.

Tags

Advertisement