नई दिल्ली. एलओसी के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक आर्मी सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है. उधर पाकिस्तानी संसद में नवाज़ शरीफ शांति की बातें और आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन एक साथ करते रहे.
LoC पर पाकिस्तान ने आज देर शाम फिर से सीज़फायर तोड़ा. अखनूर के पल्लांवाला और केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग हुई हलांकि इससे थोड़ी देर पहले नवाज शरीफ अपनी संसद में भारत पर सीजफायर तोड़ने का इल्जाम लगा रहे थे.
पाक संसद के संयुक्त सत्र में नवाज शरीफ ने झूठ का पिटारा खोल दिया. शरीफ ने कहा कि भारत ने उरी हमले को लेकर बिना सबूत आरोप लगाए, जबकि भारत पाकिस्तान का हाथ होने कई सबूत दे चुका है.
PoK में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने चश्मदीदों के हवाले से बड़ा खुलासा किया है. अखबार को चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने आंतकी कैंपों से लाशों को ट्रक में भर ले जाते देखा था.
क्या नवाज़ और राहिल शरीफ के झूठ से पाकिस्तान का भला होगा ? अगर भारत ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, तो इससे पाकिस्तान क्यों चिढ़ा ?
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई
बड़ी बहस.