कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके राज्य की जनता कितना पसंद करती है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बंगाल की जनता इस नवरात्र में ममता को मां दुर्गा के रूप में पूज रही है. जी हां, यह सच है, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के लोग अपनी मुख्यमंत्री की मूर्ती बनाकर दुर्गा पूजा पंडाल में उनकी पूजा कर रहे हैं.
ममता की जो मूर्ती बनाई गई है उसमें मां दुर्गा की तरह ही उस मूर्ती की 10 भुजाएं बनाई गई हैं. ममता की मूर्ती को देखकर साफ समझ में आता है कि वहां की जनता के मन में अपनी मुख्यमंत्री के लिए कैसे भाव हैं.
बता दें कि ममता बनर्जी ने इस साल एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पद संभाला है. वह लगातार दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं हैं. इसके पहले वह साल 2011 से 2016 तक राज्य की सीएम रही थीं.