Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • निठारी कांड: नन्दा देवी हत्याकांड में सुरेंद्र कोली दोषी करार, 7 अक्टूबर को सजा का एलान

निठारी कांड: नन्दा देवी हत्याकांड में सुरेंद्र कोली दोषी करार, 7 अक्टूबर को सजा का एलान

नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उसे नन्दा देवी की हत्या के मामलें में दोषी माना है. कोर्ट इस मामले में सजा का एलान 7 अक्टूबर को करेगी.

Advertisement
  • October 5, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उसे नन्दा देवी की हत्या के मामलें में दोषी माना है. कोर्ट इस मामले में सजा का एलान 7 अक्टूबर को करेगी.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

गौरतलब है कि 2006 में नोयडा के सेक्टर-30 में कुछ बच्चों के शव मिले थे. पुलिस द्वारा आगे जांच करने पर कुल 17 नर कंकाल बरामद हुए थे. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना की उस समय सभी ने निंदा की थी. पीड़ितों के परिवारो में व्यापत रोष को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ये केस  ये केस 2007 में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था.

कोली के खिलाफ दर्ज 16 मामलों में से पांच में उसे मृत्युदंड सुनाया गया है, जबकि शेष अभी विचाराधीन हैं. इसमें 13 फरवरी 2009 को सीबीआई विशेष न्यायाधीश रमा जैन ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर को फांसी की सजा सुनाई थी.

 

Tags

Advertisement