Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जांबाज कमांडोज से मिलेंगे पीएम मोदी

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जांबाज कमांडोज से मिलेंगे पीएम मोदी

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जांबाज कमांडोज से जल्द ही पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है. इंडियन आर्मी की इस क्रैक कमांडो टीम को जल्द दिल्ली बुलाया जा सकता है.

Advertisement
  • October 5, 2016 3:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जांबाज कमांडोज से जल्द ही पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इंडियन आर्मी की इस क्रैक कमांडो टीम को जल्द दिल्ली बुलाया जा सकता है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार पीएम मोदी खुद इन जांबाजों से मिलना चाहते हैं और इन्हें ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई देना चाहते हैं.
अखबार के मुताबिक कमांडो की टीम को प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्‍धता के आधार पर दिल्‍ली बुलाया जा सकता है. बता दें कि पिछले साल म्‍यांमार में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंपों को नष्ट करने वाली टीम से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की थी.
बता दें कि पिछले दिनों नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्‍ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम देने में पैरा स्‍पेशल फोर्सेज के करीब 150 जवानों का हाथ था.
इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में भारतीय जांबाजों ने सात आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर को ध्वस्त कर दिया था. इस ऑपरेशन की तैयारी उरी हमले के बाद से ही चल रही थी.
कमांडोज ने पूरे ऑपरेशन को इतनी सफाई से अंजाम दिया था कि कोई भी भारतीय जवान हताहत नहीं हुआ.

Tags

Advertisement