नई दिल्ली. दादरी के चर्चित अखलाक हत्याकांड के एक आरोपी रवि उर्फ रोबिन की जेल में मौत हो गयी है. पिछले साल अखलाक की एक उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
रवि को कल दोपहर 12 बजे गंभीर हालात में दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी. अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉ. जे.सी. पासी के अनुसार उसके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे और ब्लड शुगर का लेवल भी बहुत बढ़ गया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
जरचा पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, ‘रवि को आज सुबह जेल से नोएडा में जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के अस्पताल लाया गया.’ यह आशंका भी है कि रवि को डेंगू था. हालांकि रवि के परिवार वालों के अनुसार उसकी जेल में पिटाई की गयी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा. न्यायिक हिरासत में मौत होने के कारण न्यायिक जांच का भी गठन किया जाएगा.