बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी, जिसके बाद केजरीवाल ने कहा है कि भगवान उनका भला करे. केजरीवाल ने कहा, ‘भगवान उन सभी का भला करे जिन्होंने मेरे ऊपर स्याही फेंकी है, मैं उनके अच्छे की कामना कामना करता हूं.’
रिपोर्ट्स है कि केजरीवाल की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने की वजह से छात्र में गुस्सा था. हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि पाकिस्तान की मीडिया का मुंह बंद करना है तो भारत को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सामने लाने चाहिए. केजरीवाल के इस बयान के बाद से ही उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले भी दिल्ली सरकार पर ऑड-ईवन स्कीम में सीएनजी स्टिकर घोटाले का आरोप लगाते हुए आप की ही एक कार्यकर्ता भावना अरोड़ा केजरीवाल पर 17 जनवरी के दिन छत्रसाल स्टेडियम में स्याही फेंकी थी.