पतंजलि की फर्जी मैगी पर रामदेव की सफाई, हम नहीं बनाते नूडल्स

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर चल रही पतंजलि की फर्जी मैगी पर बाबा रामदेव ने सफाई दी है. रामदेव ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका ट्रस्ट पतंजलि किसी भी प्रकार का नूडल्स नहीं बनाता है. बाबा रामदेव ने फोटोशॉप से तैयार हुई उस फर्जी तस्वीर को गलत बताया है जिसमें पतंजलि मैगी […]

Advertisement
पतंजलि की फर्जी मैगी पर रामदेव की सफाई, हम नहीं बनाते नूडल्स

Admin

  • June 6, 2015 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर चल रही पतंजलि की फर्जी मैगी पर बाबा रामदेव ने सफाई दी है. रामदेव ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका ट्रस्ट पतंजलि किसी भी प्रकार का नूडल्स नहीं बनाता है. बाबा रामदेव ने फोटोशॉप से तैयार हुई उस फर्जी तस्वीर को गलत बताया है जिसमें पतंजलि मैगी लिखा हुआ है. रामदेव न कहा कि दरअसल किसी ने पतंजलि की नमकीन के पैकिट वाली तस्वीर पर मैगी लिखकर यह शरारत की है.

उन्होंने ट्वीट किया की उनका ट्रस्ट किसी भी तरह का नूडल्स नहीं बनाता है. इससे पहले मैगी को बैन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ‘पतंजलि मैगी’ की तस्‍वीरें शेयर की जा रही हैं और इस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे कि मैगी को इसलिए बैन किया गया है ताकि रामदेव अपना नूडल्स बाजार में ला सके. 

Tags

Advertisement