पठानकोट. बॉर्डर सिक्योरटी फ़ोर्स ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक और पाकिस्तानी नाव पकड़ी है. ये नाव पंजाब के पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में पकड़ी गयी है. बीएसएफ ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही हैं.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘हमने एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी.’ उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है रावी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण ये नाव यहां बहकर आ गयी हो. नाव में कोई भी व्यक्ति सवार नही था.
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर को भी मछुआरों की एक पाकिस्तानी नाव को कोस्ट गार्ड ने गुजरात में पकड़ा था. पंजाब पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा है इस साल की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस और पिछले साल दीनानगर के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया था. पाकिस्तान में किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद सेना और बी. एस. एफ. रेड अलर्ट पर है.