श्रीनगर. भारत के सफल सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान इस कदर बौखलाया हुआ है कि वो अपने नापाक कारनामों से बाज नहीं आ रहा है. मंगलवार की सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. आज सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने आज सुबह पांच बजे से नौशेरा सेक्टर में तीन स्थानों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग की और फिर मोर्टार से गोले दागे. जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है.
बता दें कि पाकिस्तान ने कल पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा पर जबर्दस्त गोलीबारी की थी जिसके कारण तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे. राजौरी जिले में गोलीबारी के दौरान निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए 72 ठिकानों की पहचान की गई है.