गुवाहाटी. इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ बलात्कार किया. इन तीनों लड़को ने इस घटना को एक शमशान में अंजाम दिया। लड़की और तीनो आरोपी असम के नागांव जिले के रहने वाले हैं.
धींग पुलिस थाने में दर्ज एफ.आई.आर. के मुताबिक ये घटना 23 सितंबर को हुई. गैंगरेप के बाद युवती ने अपने आप को आग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसके बाद युवती को नागांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
80 प्रतिशत तक जल जाने के कारण युवती को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिजनों को घर ले जाने को कहा है. पीड़ित युवती के बचने की उम्मीद बहुत कम है.
धींग पुलिस थाने के थाना प्रभारी खड़गेश्वर बोरडोलोई ने बताया कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों कांग्कन सैकिया, दीपज्योति कलिता और गौतम सैकिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय कोर्ट ने उन्हें शनिवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले की तफ्तीश कर जल्द ही चार्टशीट दायर की जाएगी.