Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूंजीपतियों के लिए गरीब आदिवासियों की बलि दे रही है बीजेपी सरकार: लालू यादव

पूंजीपतियों के लिए गरीब आदिवासियों की बलि दे रही है बीजेपी सरकार: लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हजारीबाग के बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार ग्रामीणों की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सात ही इस घटना की तुलना पश्चिम बंगाल के सिंगूर से की है.

Advertisement
  • October 4, 2016 2:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हजारीबाग के बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार ग्रामीणों की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सात ही इस घटना की तुलना पश्चिम बंगाल के सिंगूर से की है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि झारखंड की पूंजीपति भाजपाई सरकार किसानों की जमीन के साथ जान भी ले रही है. इसके पहले लालू घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर चुके हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूंजीपति भाजपाई सरकार किसानों की जमीन भी ले रही है और जान भी. ये गरीब, आदिवासी और वंचित लोगों पर अकारण गोलीबारी कर उन्हें मार रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा कि झारखंड की दमनकारी, पूंजीपति एवं तानाशाही भाजपाई सरकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अनेक निहत्थे किसानों को मौत के घाट उतार दिया.
 
इसके पहले लालू ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड की बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के साथ मिलकर रघुवर दास की सरकार ने पहले तो ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा किया, फिर विरोध करने पर गोलियां चलवा दीं.
 

Tags

Advertisement