Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NGT की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के बदले अब होगा साइबर वॉर

NGT की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के बदले अब होगा साइबर वॉर

एक पाकिस्तानी संगठन ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) की वेबसाइट सोमवार को हैक कर ली है और लिखा है कि ये सर्जिकल स्ट्राइक का बदला है. जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट खोली जा रही है तो पाकिस्तान का राष्ट्र गान सुनाई दे रहा है और स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि ये सर्जिकल स्ट्राइक का बदला है और इसी के साथ साइबर वॉर की शुरुआत होती है.

Advertisement
  • October 3, 2016 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एक पाकिस्तानी संगठन ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) की वेबसाइट सोमवार को हैक कर ली है और लिखा है कि ये सर्जिकल स्ट्राइक का बदला है. जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट खोली जा रही है तो पाकिस्तान का राष्ट्र गान सुनाई दे रहा है और स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि ये सर्जिकल स्ट्राइक का बदला है और इसी के साथ साइबर वॉर की शुरुआत होती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतना ही नहीं हैकर्स ने गालियां भी लिखी है. उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि मासूम लोगों को मारने के बाद भारत बोल रहा है कि यह देश की रक्षा के लिए किया गया है. हैकर्स ने लिखा, ‘भारत ने सीजफायर तोड़ा और कह रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. अब साइबर युद्ध की शुरुआत हो गई है.’
 
बता दें कि उरी हमले के बाद भारत ने पीओके में 3 किलोमीटर अंदर तक जाकर 38 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. 

 

Tags

Advertisement