नई दिल्ली. सतलोक आश्रम के स्वयंभू बाबा रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामपाल को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने रामपाल की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि बाबा जूनियर इंजीनियर से धर्मगुरु बने थे और उसके बाद पुलिस पार्टी पर हमला किया था, ऐसे में उन्हें जेल में ही रहना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट, ‘आप जूनियर इंजीनियर से धर्मगुरु बन गए. इसके बाद आपने पुलिस पार्टी पर हमला किया, ऐसे में आपको जेल में ही रहना चाहिए.’
मालूम हो कि रामपाल के खिलाफ हिसार और रोहतक की अदालतों में कई मामले चल रहे हैं. रामपाल पर देशद्रोह, हत्या का प्रयास, हिंसा भड़काने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने सहित कई मुकदम चल रहे हैं.