बारामूला हमले में एक जवान शहीद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल के साथ की सुरक्षा समीक्षा

जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर से रविवार रात को आतंकियों ने खूनी खेल खेला है. रात करीब साढ़े दस बजे आतंकवादियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय पर दोतरफा हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए.

Advertisement
बारामूला हमले में एक जवान शहीद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल के साथ की सुरक्षा समीक्षा

Admin

  • October 3, 2016 2:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बारामूला. जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर से रविवार रात को आतंकियों ने खूनी खेल खेला है. रात करीब साढ़े दस बजे आतंकवादियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय पर दोतरफा हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही में दो आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बॉर्डर पर सुरक्षा की समीक्षा की है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि रात में आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय पर हमला कर दिया. सेना ने जवाबी कार्रवार्इ करते हुए आतंकियों को कैंप के अंदर घुसने नहीं दिया. आतंकियों ने सबसे पहले ग्रेनेड से कैंपों पर हमला किया फिर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने जवाबी फायरिंग कर रात 12 बजे के करीब दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना का सर्च अभियान अभी तक जारी है. 
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है. राजनाथ ने एनएसए अजीत डोभाल और बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा के साथ बॉर्डर पर सुरक्षा की समीक्षा की. 
 
 
  

Tags

Advertisement