Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वाघा बॉर्डर पर पथराव के बाद BSF और पाक रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

वाघा बॉर्डर पर पथराव के बाद BSF और पाक रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

वाघा बॉर्डर पर रविवार को बीटिंग द रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत के भीतर पथराव करने के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच इस मुद्दे पर फ्लैग मीटिंग हुई. जिसमें पथराव करने पर चर्चा की गई.

Advertisement
  • October 2, 2016 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अटारी. वाघा बॉर्डर पर रविवार को बीटिंग द रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत के भीतर पथराव करने के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच इस मुद्दे पर फ्लैग मीटिंग हुई. जिसमें पथराव करने पर चर्चा की गई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसका असर वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट पर भी देखने को मिला है. खबर आई थी कि रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत के भीतर पत्थर फेंके गए थे.
 
जहां एक ओर पत्थर फेंकने की खबरें आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत की तरफ से इस रिट्रीट को देखने वालों में कमी आई है. पाकिस्तान में इसका असर उल्टा ही दिख रहा है, वहां दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
 
बता दें कि अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को देखने के लिए दुनिया भर के लोग आते हैं, यह भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ विदेशियों का भी ध्यान आकर्षित करता है.
 
 

Tags

Advertisement