भारतीय कोस्ट गॉर्ड ने गुजरात में पकड़ी पाकिस्तानी बोट

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में भारत की समुद्री सीमा में एक पाकिस्तान नाव को पकड़ा है. नाव के साथ तटरक्षक बल ने चालक दल के 9 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
भारतीय कोस्ट गॉर्ड ने गुजरात में पकड़ी  पाकिस्तानी बोट

Admin

  • October 2, 2016 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद. भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में भारत की समुद्री सीमा में एक पाकिस्तान नाव को पकड़ा है. नाव के साथ तटरक्षक बल ने चालक दल के 9 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारत पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी थी. गुजरात में समुद्र में गश्त के दौरान भारतीय कोस्ट गॉर्ड के जहाज ‘शिव पावक’ ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. कोस्ट गॉर्ड के जवान नाव और चालक दल के 9 सदस्यों को लेकर पोरबंदर जा रहे है. कोस्ट गॉर्ड का कहना है कि चालक दल के सभी 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी.
 
 
गौरतलब है कि भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी थी. आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान भारत पर आतंकी हमला कर सकता है. इससे पहले उरी में सेना पर हुए हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव दोनों तरफ की सीमाओ पर साफ देखा जा रहा था. भारत सरकार ने पंजाब के सीमावर्ती इलाकों को खाली कराने के आदेश भी दिए थे.     

Tags

Advertisement