Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, गुब्बारों पर लिख कर भेजा बदला लेंगे

पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, गुब्बारों पर लिख कर भेजा बदला लेंगे

भारत द्वारा किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार पाकिस्तान की तरफ से कुछ गुब्बारे छोड़े गए है. जिन पर उर्दू में बदला लेने की बात लिखी गयी है.

Advertisement
  • October 2, 2016 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पठानकोट. भारत द्वारा किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार पाकिस्तान की तरफ से कुछ गुब्बारे छोड़े गए है. जिन पर उर्दू में बदला लेने की बात लिखी गयी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
1 अक्टूबर को पंजाब के दीनानगर, फरीदकोट और पठानकोट में ये गुब्बारे मिले है. इन गुब्बारों में टेप से चिपकाये गए कागज पर सन्देश लिखा है ‘बदला लेंगे.’ पठानकोट में एक पैम्फलेट भी मिला है जिस पर उर्दू में लिखा है कि मोदी सरकार भारत जंग नहीं लड़ सकता. भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पर किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद ये पर्चे भारत में पाए गए है.
 
पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल  बताया कि गुब्बारे पाकिस्तान की ओर से उड़ाए गए हैं. गुब्बारों और पर्चों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं. इससे पहले भी पंजाब आतंकियों के निशाने पर रहा है. गौरतलब है कि बीते साल दीनानगर के पुलिस स्टेशन और इस साल की शुरुआत में पठाकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है.

Tags

Advertisement