बीजिंग. चीन ने ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक दिया है. इसके पीछे पाकिस्तान और चीन की मिलीभगत बताई जा रही है. चीन यहां हाइड्रो प्रोजेक्ट चला रहा है, जिसके कारण वह बांध बनाने की फिराक में है. भारत के लिए यह चिंता का विषय है.
रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी शियाबुकू नदी का पानी रोका है. इस नदी पर चीन का लालहो नाम से एक प्रोजेक्ट चल रहा है, जिस पर वह अब तक 740 मिलियन डॉलर खर्च कर चुका है.
चीन के इस कदम को पाकिस्तान और चीन की मिलीभगत कहा जा रहा है, क्योंकि भारत उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर विभिन्न मुद्दों को लेकर दबाव बना रहा है, जिसमें सिंधु नदी और एमएफएन शामिल है. हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते का रिव्यू किया था. अब ऐसी स्थिति बन रही है कि पाकिस्तान चीन से ब्रह्मपुत्र नदी का पानी बंद करा सकता है.