नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने सभी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सभी राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि इस ऑपरेशन का बदला लेने के लिए पाकिस्तान हमला कर सकता है, इसकी वजह से सभी राज्यों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
गृह मंत्रालय ने सीमा से सटे राज्यों को ज्यादा चौकस रहने की हिदायत दी है. मंत्रालय ने कहा है कि सीमा से सटे राज्यों को पाकिस्तान से होने वाले हमले का सबसे ज्यादा खतरा है इसलिए इन राज्यों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात एलओसी पार कर सर्जिकल स्ट्राइक करके 38 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. यह सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग की निगरानी में किया गया था. इस पूरे हमले की जानकारी सेना के DGMO रणवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.