Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना की वर्दी में दिखे पांच हथियारबंद संदिग्ध, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

सेना की वर्दी में दिखे पांच हथियारबंद संदिग्ध, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में पांच हथियार संदिग्ध देखे गए हैं. इन संदिग्धों को गुरुवार शाम को तब देखा गया जब सेना की भर्ती के लिए कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे. इसकी सूचना के बाद ही इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
  • September 30, 2016 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देवरिया. उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में पांच हथियार संदिग्ध देखे गए हैं. इन संदिग्धों को गुरुवार शाम को तब देखा गया जब सेना की भर्ती के लिए कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे. इसकी सूचना के बाद ही इलाके में हड़कंप मच गया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ये सं‍दिग्‍ध खुखुंदू थाना क्षेत्र के लखना परसिया गांव के पास देखे गए हैं। युवकों ने बताया है कि सभी हथियारबंद संदिग्ध सेना की वर्दी में थे. पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 
 
पुलिस के पहुंचने से पहले गायब
एसपी देवरिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवकों के अनुसार जब वह गुरुवार रात 9 बजे गांव के पास टहल रहे थे, तो उन्हें पांच संदिग्ध सेना की वर्दी में दिखे. उन्होंने पीठ पर असलहे लादे हुए थे और उनके पास हथियार भी थे. 
 
उन्होंने बताया कि संदिग्धों ने उनसे गांव का नाम पूछा और चले गए. इसके ​बाद युवकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लेकिन, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध भाग चुके थे. अब आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. 
 

Tags

Advertisement