नई दिल्ली. पूरे देश में शराब पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे कई रिपोर्ट्स आईं हैं जिनमें कहा गया है कि तय मात्रा में शराब का सेवन नुकसानदेह नहीं है.
देश भर में शराब पर रोक की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। कोर्ट ने कहा कई रिपोर्ट ऐसी है जिसमें कहा गया है कि अगर आप तय मात्रा में शराब का सेवन करते है तो ये नुकसानदेह नहीं होता। रेड वाइन तो ह्रदय के लिए फ़ायदेमंद होती है। वैसे भी ये पॉलिसी का मामला है इसमें हम दखल नहीं दे सकते.
कई राज्यों में है पूर्ण शराबबंदी
बता दें कि कई देश के कई राज्य इस समय शराबबंदी राह पर हैं. हाल ही में बिहार ने राज्य में शराबबंदी की घोषणा की तो शराब पीने वालों की हालत खराब हो गई. ऐसे भी खबरें आईं कि शराब न मिलने के कारण वहां के लोग साबून खा रहे हैं. बिहार के साथ-साथ गुजरात में भी शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसी कड़ी में पर्यटन के लिए मशहूर केरल में भी पूर्ण शराबबंदी घोषणा हो गई है. हरियाणा में भी शराबबंदी है ही लेकिन पीने वालों को कौन रोक सकता है.