नई दिल्ली. बी के बंसल परिवार आत्महत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग ने खुद संज्ञान लेते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी के बंसल के सुसाइड नोट में उनके परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप पर सीबीआई से जवाब मांगा है.
महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बी के बंसल और उनके बेटे के 9 पन्नों के सुसाइड नोट में सीबीआई के पांच अधिकारियों पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने की बात कही गयी है. इसके अलावा एक हवलदार और दो महिला अधिकारियों का लाई-डिटेक्टर टेस्ट करने की मांग भी बंसल ने अपने सुसाइड नोट में की थी.
इस पर आयोग ने सीबीआई से इस मामले में कोई कदम उठाये जाने या ना उठाये जाने की वजह बताने को कहा है. आयोग ने इस घटना पर दुःख भी प्रकट किया है. आयोग ने सीबीआई से यह भी पूछा है कि बंसल के सुसाइड नोट में जिन बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम है उन पर सीबीआई की ओर से क्या कार्यवाही की गयी है.
आयोग ने इन सभी सवालों के जवाब 48 घण्टों में देने को कहा है.