नई दिल्ली. ‘भारतीय सेना के पारा कमांडोज ने बीती रात पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा’ यह जानकारी आज भारतीय सेना की ओर से दी गयी. इस सर्जिकल अटैक की बात को पकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और रक्षा मंत्री भी स्वीकार कर चुके हैं.
बावजूद इसके पाकिस्तानी मीडिया इस हमले को लेकर खिसयाई हुई है. इस बात का अंदाजा पाकिस्तानी मीडिया में भारत के सर्जिकल अटैक को लेकर चल रही सुर्ख़ियों से लगाया जा सकता है.
हम यहां आपको दिखा रहे हैं इस समय पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट्स कैसी दिख रही हैं. पहले बात करें DAWN की तो भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर इसकी साईट पर हेडलाइन देखने को मिल रही है कि
‘भारतीय सेना कीसर्जिकल स्ट्राइक का दावा गलत, एलओसी पर मारे गए 2 पाकिस्तानी सैनिक’
Geo Tv की साईट पर सुर्खियां इस तरह हैं कि
‘पाकिस्तान ने ठुकराया भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का दावा, दो पाकिस्तानी सैनिक हुए शहीद’
ARY की हेडलाइन है
‘पाकिस्तान ने नहीं मानी सर्जिकल स्ट्राइक की बात’
The Express Tribune की खबर है
‘भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का दावा गलत’
Dunya News की खबर है
‘दो पाकिस्तानी सैनिक भारतीय गोलाबारी में शहीद’
The News का कहना है
नवाज ने भारतीय सेना के एलओसी लांघने की बात से किया इनकार