Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाक उच्चायुक्त बासित को आया धमकी भरा फोन, भारत सरकार से मांगी सुरक्षा- सूत्र

पाक उच्चायुक्त बासित को आया धमकी भरा फोन, भारत सरकार से मांगी सुरक्षा- सूत्र

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खबर आई है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को किसी ने धमकी भरा फोन किया है. इस बात की जानकारी पाक उच्चायुक्त से जुड़े सुत्रों ने दी है.

Advertisement
  • September 29, 2016 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खबर आई है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को किसी ने धमकी भरा फोन किया है. इस बात की जानकारी पाक उच्चायुक्त से जुड़े सुत्रों ने दी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय से साझा कर दी गई है. जानकारी के साथ-साथ भारत सरकार से बासित और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है. सरकार से कहा गया है कि वह पाक उच्चायुक्त और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले.
 
बता दें कि बुधवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 7 आतंकी कैंपों को ध्वस्त करते हुए 38 आतंकियों को मार गिराया है, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टी कर दी है. 
 
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब के गांवों को खाली कराने का काम शुरु हो गया है. नौसेरा गांव के ग्रामीणों ने अपने घर छोड़ दिए हैं. गांवों को पाकिस्तान की जवाबी कार्यवाही की आशंका को देखते हुए खाली कराया जा रहा है.
 
इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के सीएम से बात करके उन्हें बॉर्डर के पास का 10 किमी का इलाका खाली कराने को कहा है. साथ ही बीएसएफ को बॉर्डर पर अलर्ट रहने को कहा गया है.

Tags

Advertisement