Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर राठौड़ ने कहा- पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, पूरा देश सेना के साथ

सर्जिकल स्ट्राइक पर राठौड़ ने कहा- पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, पूरा देश सेना के साथ

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत का हक है और पूरा देश भारतीय सेना का साथ दे रहा है. राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना के साथ भारत की पूरी जनता है और हमेशा रहेगी. राठौड़ ने यह बात एक टीवी चैनल से कही है.

Advertisement
  • September 29, 2016 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत का हक है और पूरा देश भारतीय सेना का साथ दे रहा है. राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना के साथ भारत की पूरी जनता है और हमेशा रहेगी. राठौड़ ने यह बात एक टीवी चैनल से कही है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बुधवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 7 आतंकी कैंपों को ध्वस्त करते हुए 38 आतंकियों को मार गिराया है, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टी कर दी है. सर्जिकल अटैक के बाद वाघा बॉर्डर पर आज ड्रिल भी कैंसिल कर दी गई है.

सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना ने बीती रात एलओसी के पास सर्जिकल ऑपरेशन किया है. जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. रणबीर सिंह ने यह बात मीडिया को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफेंस मे  बताई है. 

उन्होंने कहा है कि सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है.  इस साल 20 बार घुसपैठ की गई है, लेकिन हमने सभी कोशिशों को नाकाम साबित कर दिया है

Tags

Advertisement