Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी सेना को बधाई,पढ़ें- दूसरे नेताओ की राय

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी सेना को बधाई,पढ़ें- दूसरे नेताओ की राय

पठानकोट, गुरुदासपुर, पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को ढ़ेर कर के लिया है. इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं. भारतीय फौज के स्पेशल कंमांडो दस्ते ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. इस हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई राजनेताओं ने भारतीय सेना को बधाई दी है.

Advertisement
  • September 29, 2016 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पठानकोट, गुरुदासपुर, पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को ढ़ेर कर के लिया है. इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं. भारतीय फौज के स्पेशल कंमांडो दस्ते ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. इस हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई राजनेताओं ने भारतीय सेना को बधाई दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सोनिया गांधी ने कहा कि हम देश की रक्षा को लेकर भारत सरकार की कार्रवाई के साथ हैं. हम मोदी सरकार के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा समर्थन करते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय सेना को बधाई भी दी है. सोनिया गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान इस कार्रवाई को समझेगा. पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद किसी भी हद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत माता की जय. पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.

 
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा,’ये ऑपरेशन भारतीय फौज द्वारा किये उस कार्यक्रम का हिस्सा है जिससे भविष्य में कोई भारत की जमीन पर घुसपैठ की कोशिश न करें. भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि उसकी जमीन  का प्रयोग आतंकी गतिविधियों के लिए न हो.’

 
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा,’हमें पाकिस्तान को बताना था की हमारे धैर्य की एक सीमा है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे.’ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री को इस कार्यवाही के लिए बधाई दी है. जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा.’हमने पाकिस्तान को एक कड़ा सन्देश दिया है, हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रहें.’ 

 
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा है कि यदि सेना ने कोई फैसला लिया हैं तो सारे देश को उसका समर्थन करना चाहिए. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा.’हम इस कदम का स्वागत करते है और आशा करते है की पाकिस्तान अब सुधर जायेगा और भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा.’

Tags

Advertisement