Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान पर आर्मी स्ट्राइक के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #Modipunishespak

पाकिस्तान पर आर्मी स्ट्राइक के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #Modipunishespak

नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में जाकर वहां के आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद ट्विटर पर #Modipunishespak ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर लोग प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को बधाई दे रहे है.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   ट्विटर पर रिषि बगरी लिखते है,’ कड़ी निंदा से लेकर मुहतोड़ […]

Advertisement
  • September 29, 2016 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में जाकर वहां के आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद ट्विटर पर #Modipunishespak ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर लोग प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को बधाई दे रहे है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ट्विटर पर रिषि बगरी लिखते है,’ कड़ी निंदा से लेकर मुहतोड़ जवाब तक, भारत दो साल में बहुत आगे बढ़ चूका है’ 
 
 
देविका लिखती है, ‘बेचारी पाकिस्तानी आर्मी अपने आप को जिल्लत से बचाने के लिए भारतीय सेना की कार्यवाही को नकार रही है, जबकि पाकिस्तानी सरकार इसकी निंदा कर रही है.’
 
 
ट्विटर पर विजय लिखते है,’पाकिस्तानी चूहे रोज परमाणु हमले की धमकी देते है, देख लिया भारत का जवाब.’
 
 
अनुज सिंघल ने लिखा है,’ प्रधानमंत्री जी आप आगे बढिए, देश आपके साथ है, हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार है.’
 
 
मनक गुप्ता ने एक आगे बढ़ाते हुए लिखा है,’भारत पाकिस्तान के अंदर दाखिल नहीं हुआ है, भारत पाक अधिकृत कश्मीर में दाखिल हुआ था जो की भारत का ही हिस्सा हैं.’
 
इसके आलावा #indianarmy और #surgicalstrike भी ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.
 

 

Tags

Advertisement