नई दिल्ली. पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय पारा-कमांडो के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी मिल रही है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कैबिनेट की बुलाई है और इसी बीच उन्होंने फोन पर अपने जनरल राहिल शरीफ से बात की है.
माना जा रहा है पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. वहीं सवाल इस बात का है क्या इसके बाद पाकिस्तान की ओर से हमला किया जाएगा. वहीं भारत में युद्ध की आशंका को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के सीएम को आदेश दिया है कि वह सीमा से सटे गांव को 10 किमी तक खाली करवा दें.
पाकिस्तान की ओर से क्या हो सकती है कार्रवाई
1- पाकिस्तान की सेना भारत के खिलाफ युद्ध शुरू कर सकती है.
2- भारत में और ज्यादा आतंकी हमले शुरू करवा सकता है.
3- आईएसआई भारत के अंदर आतंकी हमले करवा सकता है.
4- कूटनीतिक स्तर पर भारत पर युद्ध छेड़ने का आरोप लगाएगा.
5- जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा दे सकता है.
6- पाकिस्तान टैक्टिकल न्युक्लियर शुरू कर सकता है. यह तकनीकी भारत के पास नहीं है.