नई दिल्ली. एलओसी पर घुसपैठ और आतंकी हमले करने की खुफिया सूचनाओं के बाद भारतीय सेना ने बुधवार रात एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक की. आधीरात 12:30 बजे से शुरू हुए इस आॅपरेशन को कैसे अंजाम दिया गया यहां पढ़ें:
1. आंतकियों के खिलाफ ये स्पेशल फोर्स आॅपरेशन रात 12:30 बजे से 4:30 बजे तक चला.
2. भारतीय कमांडो को नियंत्रण रेखा के तीन किलोमीटर अंदर हैलिकॉप्टर से उतारा गया.
3. कमांडो ने बेहद सावधानी से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमला कर दिया.
4. सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने सात आतंकी कैंपों का खात्मा कर दिया.
5. पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक यह स्ट्राइक नियंत्रण रेखा के पाकिस्तान के हिस्से पर भीमबर, हॉट्सस्प्रिंग, केल और लिपा सेक्टर में की गई.
6. भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी मीडिया को देने के बाद सरकार ने शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
7. भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि आॅपरेशन पूरा हो चुका है और आगे इस तरह की स्ट्राइक की योजना नहीं है.
8. भारत की पाकिस्तान पर यह पहली सर्जिकल स्ट्राइक है.