कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मैगी में कोई खराबी नहीं दिखाई दी है. ममता ने कहा है कि राज्य सरकार को मैगी में कोई गलत चीज नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला भेजे गए मैगी नूडल्स के नमूनों की जांच में राज्य सरकार को कोई अवांछित सामग्री नहीं मिली है. हालांकि […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मैगी में कोई खराबी नहीं दिखाई दी है. ममता ने कहा है कि राज्य सरकार को मैगी में कोई गलत चीज नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला भेजे गए मैगी नूडल्स के नमूनों की जांच में राज्य सरकार को कोई अवांछित सामग्री नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी.
ममता का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने नेस्ले को आदेश दिया है कि मैगी नूडल्स की सभी नौ किस्में बाजार से वापस ले ली जाएं और इनके उत्पादन और निर्यात रोक दिए जाएं, क्योंकि नूडल्स के कुछ नमूनों को मानव उपभोग के लिए खतरनाक पाया गया है.