Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

भारत के एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मारने की जानकारी देने के बाद सरकार ने सर्व​दलीय बैठक बुलाई है. सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
  • September 29, 2016 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत के एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मारने की जानकारी देने के बाद सरकार ने आज शाम को सर्व​दलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बताया कि इस बैठक का मकसद देश को इस मौके पर एकसाथ लाना है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मीडिया को बताया था कि भारतीय सेना ने बीती रात एलओसी के पास सर्जिकल ऑपरेशन किया है. जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. 
 
रणबीर सिंह ने यह बात मीडिया को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस में बताई थी. सर्जिकल स्ट्राइक की बात पाकिस्तान ने स्वीकार ली है और अपने देश की रक्षा में सक्षम होने की बात कही है. 
 
 
भारत की इस घोषणा के बाद से ही दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया. इसके चलते बीएसएफ हाई अलर्ट पर है और सरकार ने इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. भारत की कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.  
 

 

Tags

Advertisement