Advertisement

ट्रेन में मध्यप्रदेश के मंत्री के साथ ही हो गई लूटपाट

मध्यप्रदेश के मंत्री जयंत मलैया व उनकी पत्नी सुधा मलैया से चाकू व हथियारों के बल पर लुटेरों ने आज सुबह चार बजे मथुरा के पास लूटपाट की. लुटेरे उनसे जेवर, नकदी आदि लूट कर फरार हो गये. मंत्री व उनकी पत्नी जबलपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. 

Advertisement
  • March 19, 2015 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भोपाल. मध्यप्रदेश के मंत्री जयंत मलैया व उनकी पत्नी सुधा मलैया से चाकू व हथियारों के बल पर लुटेरों ने आज सुबह चार बजे मथुरा के पास लूटपाट की. लुटेरे उनसे जेवर, नकदी आदि लूट कर फरार हो गये. मंत्री व उनकी पत्नी जबलपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. 
 
मंत्री व उनकी पत्नी एसी वन बोगी में सवार थे. मंत्री की पत्नी सुधा मलैया का कहना है कि वे सोच भी नहीं सकतीं कि एसी वन बोगी में भी लूटपाट हो जायेगी. चैन पुलिंग के बाद 10 से 12 लुटेरे ट्रेन पर सवार हो गये थे. वे मथुरा के पास कोशीकलां में ट्रेन पर सवार हुए थे. इस लूटपाट के दौरान आरपीएफ ने फायरिंग भी की.
 
निजमुद्दीन स्टेशन पर इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. साथ ही तीन आरपीएफ कर्मियों को सस्पेंड भी किया है. इस मामले की पूरी सूचना दंपती ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भी दी है.

Tags

Advertisement